संभल जिले के एसपी एवं CRPF कमांडेंट ने शहीद अमित कुमार सिंह को दी श्रद्धांजलि, दंतेवाड़ा में शहीद 76 जवानों को किया याद

रिपोर्ट – रईस अल्वी 

संभल – देश की सुरक्षा करते वक्त अपनी जान की परवाह किए बिना नक्सलियों के हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के अदम्य साहस और वीरता की गाथा को शहीद दिवस पर सुनाया गया इस अवसर पर सीआरपीएफ के कमांडेंट एवं संभल जिले के एसपी सहित अधिकारियों ने शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही नक्सली हमले में शहीद अमित कुमार सिंह की पत्नी एवं बेटी को सम्मानित किया।

प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 6 अप्रैल 2010 को नक्सलियों के हमले में देश के 76 सीआरपीएफ के जवानों ने अपनी शहादत दी थी| इस हमले में संभल जिले के असमोली थाना इलाके के गांव दुगावर निवासी अमित कुमार सिंह एवं इसी थाना इलाके के गांव हाजी बेड़ा निवासी महेंद्र कुमार भी शहीद हुए थे| शनिवार को शहादत दिवस पर सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र रामपुर के कमांडेंट प्रहलाद पासवान अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ संभल पहुंचे, यहां शहर के हल्लू सराय स्थित नेशनल स्कूल ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में शहीद अमित कुमार सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया|

देश के लिए दिए बलिदान को किया याद 

इस अवसर पर उन्होंने शहीदों की वीरता की गाथा सुनाई वहीं एसपी संभल कुलदीप सिंह गुनावत, डिप्टी कलेक्टर आनंद कुमार कटारिया एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार चौधरी ने भी शहीद अमित कुमार सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी| एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने वीर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए देश के लिए दिए बलिदान को याद किया| इस दौरान एसपी संभल एवं सीआरपीएफ के कमांडेंट ने शहीद अमित कुमार सिंह की पत्नी पुष्पा रानी एवं पुत्री दीक्षा सिंह को सम्मानित किया।

About Post Author