हल्द्वानी हिंसा के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए RSS पदाधिकारियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

रिपोर्ट – राजकुमार अग्रवाल 

उत्तराखंड – डोईवाला तहसील में आज आरएसएस ऋषिकेश से जुड़े तमाम पदाधिकारियों ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन प्रेषित करते हुए मांग की है कि हल्द्वानी में आतंक का पर्याय बने लोगों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए इन्हे देवभूमि से बाहर किया जाए ताकि घटना की पुनरावृत्ति न हो।

आपको बता दें कि आरएसएस ऋषिकेश जिला प्रचार प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद बहुगुणा ने ज्ञापन में शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा की देवभूमि उत्तराखंड देवी देवताओं की भूमि है और बहुत शांत वातावरण यहां का है, लेकिन जिस तरह से कुमाऊं का दिल हल्द्वानी में दंगा आगजनी और आतंक अवैध बस्ती में बाहरी लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर पहले कब्जा किया गया और जब शासन प्रशासन की टीम उस कब्जे को हटाने गई तो उन पर अब्दुल मलिक और उनके साथियों ने जो तांडव मचाया, उससे देवभूमि कलंकित हुई है |

इसलिए ऐसे अपराधियों पर कड़ी कारवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह का कृत्य करने से पहले अंजाम के बारे में सोचें।

About Post Author