‘पीएम मोदी ने जाति और धर्म की राजनीति की परंपरा को विकास में बदल दिया’, ओडिशा में बोले JP नड्डा

KNEWS DESK- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार यानि आज ओडिशा के पदमपुर में एक रैली में जनता को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन ने जाति और धर्म की राजनीति की पिछली प्रथा को विकास और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति में बदल दिया है|

रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, राजनीति करने का तरीका बदल गया है| दस साल पहले नेता जाति, धर्म, तुष्टीकरण, वोट बैंक के नाम पर राजनीति करते थे| भाई-भाई, आपस में झगड़े करते थे| अलग-अलग जाति, धर्म के लोग होते थे और वोट बैंक के आधार पर राजनीति करते थे लेकिन पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद राजनीति जाति, धर्म नहीं बल्कि सवालों और विकास पर आधारित है और पीएम मोदी ने कहा कि हमें जाना चाहिए| सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ें| इसलिए, चरित्र, परिभाषा, संस्कृति को पीएम मोदी ने बदल दिया है|

पीएम मोदी ने कभी भी 'मन की बात' का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए नहीं किया: जेपी नड्डा | राजनीति समाचार राष्ट्रीय - बिजनेस स्टैंडर्ड

जेपी नड्डा ने आगे कहा- मैं ये भी कहना चाहता हूं कि अब राजनीति रिपोर्ट कार्ड की राजनीति बन गई है| नेता अब अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखते हैं और बीजेपी के नेता सीना ठोक कर कहते हैं कि पीएम मोदी ने जो कहा वो किया है और उन्होंने जो नहीं कहा, वह भी किया| आज की राजनीति विकास की है, जवाब देने की है, रिपोर्ट कार्ड देने की है|

About Post Author