नैनीताल में पर्यटकों के लिए पुलिस करेगी व्यवस्था, बनाये जाएंगे हेल्प डेस्क

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी

हल्द्वानी – पर्यटन सीजन के चलते नैनीताल पुलिस ने देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। ट्रैफिक रूट डायवर्जन से लेकर पार्किंग की व्यवस्था और सटल सेवा को लेकर पुलिस ने पूरा खाका तैयार कर लिया है।

आपको बता दें कि इस बार पर्यटकों को नैनीताल और अन्य पर्यटन स्थलों की और आने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस पहले ही होमवर्क कर चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बिना जाम में फंसे और बेहतर पार्किंग की व्यवस्था मिले इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए अतिरिक्त फोर्स और यातायात पुलिस को अलग से तैनात किया जाएगा। साथ ही पर्यटक हेल्प डेस्क भी पुलिस द्वारा बनाए जाएंगे।

About Post Author