महाराष्ट्र के सीएम शिंदे के सामान की हुई जांच, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने की चेकिंग

KNEWS DESK- चुनाव अधिकारियों ने गुरुवार यानि आज नासिक में हेलीपैड पर पहुंचने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामान की जांच की| अधिकारियों को शिंदे के बैग में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला| बता दें कि हाल ही में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने आरोप लगाया कि सीएम शिंदे हेलीकॉप्टर में नकदी से भरे बैग ले गए थे|

एकनाथ शिंदे ने अपने बैग की जांच के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा कि मैं इतना सामान लेकर चलता हूं| इसमें मेरे कपड़े हैं| मैं आज भी बैग लाया हूं| बता दें कि एकनाथ शिंदे मौजूदा सांसद हेमंत गोडसे के लिए समर्थन मांगने के लिए नासिक में थे, जिन्हें शिवसेना ने फिर से उम्मीदवार बनाया है| उन्होंने शहर में एक मोटरसाइकिल रैली में भी हिस्सा लिया|

आपको बता दें कि संजय राउत ने बीते सोमवार को आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के सीएम हेलीकॉप्टर में नकदी से भरे बैग नासिक ले गए थे| उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें शिंदे हेलीकॉप्टर से उतर रहे हैं और उनके आसपास कुछ लोग बड़े बैग ले जा रहे हैं|

मालूम हो कि नासिक उन 13 लोकसभा सीटों में से एक है, जहां 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होगा, जो महाराष्ट्र में आम चुनाव के समापन का प्रतीक है| वोटों की गिनती 4 जून को होगी|

About Post Author