केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के महराजगंज आगमन की तैयारियां हुई पूरी, विकास से जुड़ी परियोजनाओं का करेंगी शिलान्यास, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर

रिपोर्ट – बृजेश गुप्ता

उत्तर प्रदेश – महराजगंज में 22 फरवरी की शाम केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आगमन होगा | इस अवसर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 फरवरी को महाराजगंज के मंडी स्थल पर एक जनसभा को संबोधित करेंगी| इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत करीब एक हजार करोड़ रुपये का चेक उद्यमियों को वितरित करेंगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग भी करेंगी।

आपको बता दें कि महराजगंज में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन 22 फरवरी की शाम सात बजे पहुंच जाएंगी। उसके आगमन को लेकर  जगह – जगह स्वागत किया जाएगा | वहीं  23 फरवरी को सबसे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगी, उसके बाद मंडी स्थल पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत करीब एक हजार करोड़ रुपये का चेक उद्यमियों को वितरित करेंगी। इस ऋण से जनपद में लगने वाले उद्यम से यहां के युवाओं और कामगारों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही जिले के विकास से जुड़ी तमाम परियोजनाओं का भी वित्त मंत्री शिलान्यास करेंगी|

स्टालों का निरीक्षण करेंगी वित्त मंत्री 

इसके अलावा बैंको, सरकारी विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी वित्त मंत्री करेंगी। इसको लेकर प्रशासन के तरफ से तैयारियों पूरी हो गयी है और जनसभा स्थल बनकर तैयार है। केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी और भाजपा विधायक और बैंको के अधिकारी कार्यक्रम मौजूद रहेंगे।

About Post Author