गाजीपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना बना लूट का जरिया, लाभार्थियों से वसूले जा रहे पैसे

रिपोर्ट – एकरार खान

उत्तर प्रदेश – खबर गाजीपुर बिरनो ब्लॉक के ग्राम सभा तरछा चौबेपुर से है जहाँ पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से ग्राम प्रधान और सचिव के द्वारा पैसे वसूले जा रहे हैं, वहीं ग्राम सभा में हुए इन्टरलाकिग के काम में भी ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप है| यहाँ प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को विभागीय अधिकारी धरातल पर ध्वस्त करते नजर आ रहें हैं |

 

ग्राम प्रधान पर पैसे लेने का और भ्रष्टाचार का आरोप 

बता दें कि ताजा मामला बिरनो ब्लॉक के ग्राम सभा तरछा चौबेपुर का है जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान और सचिव के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से 20 से 25 हजार रुपए वसूलने का मामला प्रकाश में आया है| आपको बता दें लाभार्थियों ने ग्राम प्रधान पर पैसे लेने का और ग्राम सभा में हुए इन्टरलाकिग के काम में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है| मनरेगा में काम करने वाले लाभार्थियों ने बताया की 4 हजार रुपए खाते में आ जाने के बाद 500 रूपए लाभार्थियों को ग्राम प्रधान के द्वारा दे दिया जाता है,और बाकी पैसा ग्राम प्रधान ले लेते हैं | इस पूरे मामले के सामने आने के बाद मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी |

About Post Author