रिलायंस ज्वैलरी लूट के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया

उत्तराखण्ड,देहरादून : रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट प्रकरण में देहरादून पुलिस पूरे प्रकरण के मास्टरमाइंड शशांक को पटना से 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई है इस संबंध में एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि लूट की घटना कि जब तस्तीफ की गई तो मालूम हुआ की विभिन्न प्रांतो में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया इसके बाद साक्ष्यों के आधार पर कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस ने 10 सदस्य जो सीधे घटना से जुड़े थे उनको गिरफ्तार किया। इसके साथ ही इन सब का मास्टरमाइंड शशांक जो पटना जेल से बंद होने के बावजूद पूरे लूट की घटना को अंजाम दे रहा था, उसको तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया।

 

आरोपी गोल्ड शॉप, मुथूट फाइनेंस ब्रांच में कर चुके हैं चोरी

अभियुक्त शशांक द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में बताया गया कि उसने आरोपी सुबोध सिंह के साथ मिलकर वर्ष 2016 में बैरकपुर पश्चिम बंगाल में मणिपुरम गोल्ड शॉप में करीब 28 किलो सोने की डकैती व वर्ष 2017 में आसनसोल पश्चिम बंगाल में मुथूट फाइनेंस ब्रांच में करीब 55 किलो सोने की डकैती, साथ में मिलकर करी थी। उक्त घटनाओं के बाद शशांक अलग से जेल से अपना गैंग संचालित किया करता है।

About Post Author