पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी की आज विजलेंस टीम के सामने आज होनी है पेशी

KNEWS DESK…. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को आज विजलेंस टीम के सामने अपनी आमदनी से अधिक जायदाद के मामलें में पेश होना है। जिसको लेकर विजलेंस विभाग के द्वारा चन्नी को तलब किया गया है।

दरअसल आपको बता दें कि पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी को विजलेंस विभाग के आमदनी से अधिक जायदाद के मामले में तलब किया है। जिसमें आज उनको विजलेंस टीम के सामने पेश होना है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछली पूछताछ के दौरान विजलेंस टीम ने चरणजीत सिंह चन्नी को अपनी जायदाद और बैंक बैलेंस की जानकारी देने वाला प्रोफार्मा भरने के लिए कहा था जिसमें विदलेंस टीम की तरफ सो उनका 15 दिन का समय भी दिया गया था। इससे पहले जब विजलेंस की टीम के द्वारा चरणजीत सिंह से पूछताछ की गई थी तब उन्होंने विजलेंस विभाग के दफ्तर से बाहर आकर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि तंग-परेशान किया जा रहा है। चन्नी ने कहा था कि अगर विजलेंस को गिरफ्तार करने का आदेश आए तो उन्हें गिरफ्तार कर लें पर तंग न करें।

About Post Author