अपने WhatsApp से करें गैस सिलेंडर बुक, एक मेसेज से होगा काम

KNEWS DESK- अगर आपके घर का सिलेंडर अचानक से खत्म हो जाता है तो आपको बिल्कुल भी घबराने की या कहीं भी जाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि घर बैठे आपके फोन से आपके व्हाट्सएप के एक मैसेज से गैस सिलेंडर आपके घर पर डिलीवर हो जाएगा लेकिन यह कैसे होगा जल्दी से आपको बताते हैं-

अगर अब भारत गैस बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने फोन में 1800224344 को सेव करना होगा| अब इस नंबर को सेव करने के बाद व्हाट्सएप चैट से इसे खोलें और हाय का मैसेज टाइप करके सेंड कर दें| जैसे ही आप ही मैसेज भेजेंगे, वैसे ही आपको तुरंत रिप्लाई में एक मैसेज आएगा, जिसमें आपको भाषा सिलेक्ट करने को कहा जाएगा| हर लैंग्वेज के सामने आपको एक नंबर लिखा हुआ मिलेगा| अगर आप हिंदी सिलेक्ट करते हैं तो आपको एक लिखकर भेजना होगा| ऐसा करने के बाद आपको फिर एक और मैसेज वापस आएगा, जिसमें आपसे कई सारे ऑप्शंस में से आपकी जरूरतों को सिलेक्ट करने को कहेगा. यहां से आप बुकिंग को आसानी से अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन सेलेक्ट करके गैस को भरवा सकते हैं|

इसी तरह आप इंडेन गैस- 7588888824, एचपी गैस- 9222201122 को भी बुक करा सकते हैं|

About Post Author