मणिशंकर अय्यर के बयान पर भड़के शहजाद पूनावाला, बोले- ‘आतंकवाद भेजने के लिए पाकिस्तान की इज्जत करो…’

KNEWS DESK- बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के विवादित बयान की आलोचना की| उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तान पर बयान आतंकवाद के लिए उनकी सोच को दिखाता है।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि  वो कहते हैं कि ये क्या मश्कुलर पॉलिसी है, पाकिस्तान के भी सारे मशल अर्थात एटम बम पड़े हुए हैं| ये हैं मणिशंकर अय्यर, जो अपने देश को ही बोलते हैं, अपने देश की सेना को बोलते हैं कि अपनी सुरक्षा के लिए कदम मत उठाओ, आतंकवाद करने वाले देश के सामने गिड़गिड़ाओ और आतंकवादी भेजने के लिए उनकी इज्जत करो।

पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम, भारत करे सम्मान', सैम पित्रोदा के बाद अब मणिशंकर अय्यर के बयान ने मचाया बवाल - pakistan also has nuclear bomb india should respect after sam

उन्होंने कहा-  इसी के चलते 26/11 के बाद मनमोहन सिंह की सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक नहीं की थी बल्कि मोस्ट फेवर्ड स्टेटस दिया था और हर दूसरे तीसरे सप्ताह आतंकवादी घटनाएं होती थी| अब जब पुलवामा होता है या बालाकोट होता है तो मुंह तोड़ जवाब दिया जाता है और तब जाकर पाकिस्तान के आतंकवाद के होश ठिकाने आते हैं। अब हालात ये हो गए हैं कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गिड़गिड़ाना पड़ रहा है| पहले हम जाते थे अंतरराष्ट्रीय मंच पर कि हमें पाकिस्तान से बचाइए, आतंकवादी हमला करके चला गया|

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि यूपीए की सरकार के समय लगातार आतंकी घटनाएं होती थीं और भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मदद की गुहार लगाया करता था लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम किया है| उसके बाद पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गिड़गिड़ाना पड़ रहा है|

मणिशंकर अय्यर का बयान

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि उनके पास परमाणु बम हैं| अगर ऐसा नहीं होगा तो वो भारत पर परमाणु हमला करने की सोच सकते हैं|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.