WFI: बृजभूषण केस में महिला पहलवानों के द्वारा दिए गए सबूतों पर दिल्ली पुलिस ने असंतुष्टि की जाहिर

KNEWS DESK….  भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिस पर दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों से सबूत के तौर पर ऑडियो व वीडियो फुटेज मांगे थे। जिसमें पहलवानों के द्वारा जो सबूत दिल्ली पुलिस को दिए उस पर दिल्ली पुलिस ने असंतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि इतने सबूत पर्याप्त नहीं हैं।

यह भी पढ़ें… WFI: पहलवान माामले की जांच में दिल्ली पुलिस ने 3 देशों से मांगा सहयोग

दरअसल आपको बता दें कि WFI के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ महिला पहलवानों के द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया था कि बृजभूषण के द्वारा उन लोगों का यौन शोषण किया गया है। जिसपर कोर्ट ने हस्ताक्षेप करते मामला दर्ज करने का आदेश दिया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था जिसमें अब दिल्ली पुलिस को 15 जून तक चार्ज शीट भी दाखिल करनी है। जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने जहां एक तरफ 3 देशों को नोटिस भेजकर सहयोग करने की मांग की है तो वहीं पर दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की तरफ से आरोप लगाने वाली महिला पहलावानों से सबूत मांगे गए जिससे लगाए गए आरोप सिद्ध किए जा सकें।जिसमें महिला पहलवानों के द्वारा कुछ सबूत पेश किए गए। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने दावा करते हुआ बताया है कि दोनों शिकायकर्ता ने पर्याप्त सबूत नहीं दिए, जो बृजभूषण सिंह के खिलाफ उनके आरोपों को सिद्द कर सकें।पुलिस को दो महिला पहलानों व 1 राष्ट्रीय रेफरी एवं स्टेट लेवल कोच के इन पहलवानों के समर्थन में गवाही दी है। इसी को आधार बनाते हुए दिल्ली पुलिस 15 जून चार्ज शीट दाखिल करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग पहलवानों के केस में पुलिस क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। लेकिन नाबालिग पहलवान के पिता ने यौन शोषण के आरोप वाले केस वापस ले लिया है।

About Post Author