IRCTC लाया है आपके लिए कश्मीर का सस्ता टूर पैकेज, फ्लाइट से लेकर होटल तक का सारा खर्च करेगा कवर

KNEWS DESK : समर वेकेशन में फैमिली के साथ कहीं घुमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी कश्मीर का एक बढ़िया टूर पैकेज लेकर आया है| जो आपका फ्लाइट से लेकर होटल तक का सारा खर्च कवर कर लेगा| चलिए आपको बताते हैं इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के इस टूर पैकेज के बारे में…

अगर आप फैमिली वेकेशन में जाना चाहते हो या नई-नई शादी के बाद हनीमून पर जाना चाहते हैं, तो कश्मीर की घाटी, सोनमर्ग और गुलमर्ग की बर्फ से ढ़की वादियों से अच्छी जगह भला क्या होगी…? आपकी इस ट्रैवल से जुड़ी समस्याओं को आईआरसीटीसी का टूर पैकेज दूर करेगा| यह टूर पैकेज 20 सितंबर 2023 से शुरू होगा| इस पैकेज में श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में घूमने और रहने की सुविधा होगी| यह टूर 5 रात 6 दिन का होगा|

आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में आपके 5 रात 3 दिन के होटल में स्टे और फ्लाइट का खर्च भी कवर होगा| जितने ज्यादा लोग बुकिंग करेंगे टूर आपको उतना सस्ता पड़ेगा| यदि एक व्यक्ति के लिए टूर बुक करा रहे हैं तो 40,450 रुपये का खर्चा होगा|  2 लोगों की बुकिंग करने पर  36,310 रुपये प्रति व्यक्ति, जबकि 3 लोगों की शेयरिेंग पर  35,110 रुपये प्रति व्यक्ति टूर का खर्च होगा|

अगर आप फैमिली के साथ टूर पर जा रहे हैं तो 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ आपको 27,700 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे| वहीं 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बिना बेड के टूर का चार्ज 25,340 रुपये होगा|

इस टूर पैकेज का नाम Fascinating Kashmir (EPA014) है| ये टूर पैकेज पटना निवासी लोगों के लिए है| अगर आपकी फ्लाइट पटना से होगी जो 20 सितंबर को ही श्रीनगर पहुंच जाएगी| आपको कंफर्ट क्लास का टिकट मिलेगा, वहीं आपका स्टे भी कंफर्ट क्लास का होगा|

About Post Author