सैफई यूनिवर्सिटी की एएनएम (ANM) प्रथम वर्ष की छात्रा की बेरहमी से हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव, आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट – प्रमोद दीक्षित 

उत्तर प्रदेश –  इटावा के सैफई यूनिवर्सिटी की प्रथम वर्ष की एएनएम (ANM) छात्रा की बेरहमी से की गई हत्या से सनसनी फेल गई छात्रा की हत्या के बाद सैफई मेडिकल कालेज के छात्रों ने हंगामा भी काटा और आरोपी को गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग करने लगे| आरोपी का नाम महेंद्र बाथम बताया जा रहा है।

छात्रा की बेरहमी से हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका 

बता दें कि सैफई यूनिवर्सिटी की प्रथम वर्ष की एएनएम छात्रा की बेरहमी से हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया। घटना की जानकारी होते ही मेडिकल कॉलेज के छात्र आक्रोशित हो गए उन्होंने ट्रामा सेंटर के सामने हंगामा शुरु कर दिया | बबाल खड़ा होता देख मेडिकल कॉलेज प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के समझाने पर छात्रों का हंगामा शांत कराया गया| इधर देर रात शव को पोस्टमार्टम कराया गया, पोस्टमार्टम के बाद छात्रा के शव को औरैया जिले के कुदरकोट भेजा गया| जहाँ परिजनों ने पड़ोस के रहने वाले एक युवक महेंद्र पर बेटी को परेशान और हत्या करने का आरोप लगाते हुए बताया मेरी बेटी को आए दिन यह लड़का परेशान किया करता था, बेटी सैफई मे एएनएम मे पढ़ाई करने गई तब भी उसको फोन करता कई बार मना किया लेकिन नहीं माना और बदनामी के डर से मैंने किसी को यह बात नहीं बताई जिसका नतीजा यह हुआ की मेरी बेटी आज नहीं रही|

छात्रा पर लगातार बना रहा था दबाव

वहीं मृतक बेटी के पिता ने बताया की 6 महीने से महेंद्र नाम का लड़का जो मेरा पड़ोसी ही है वह मेरी बेटी के पीछे पड़ा हुआ था| सैफई मे जाने के बाद भी वह उसे फोन कर के परेशान करता था| महेंद्र बाथम पहले से शादीशुदा है, इसके बाद भी वह छात्रा पर लगातार दबाव बना रहा था। कल मेडिकल कॉलेज से ही फोन आया की आप की बेटी घर आई हुई है जिस पर हमने कहा की नहीं और हम सैफई पहुँचे, जहाँ उसके साथ पढ़ने वाली लड़कियों से बात की और रोने लगा | यह देख साथ पढ़ने वाली उसकी एक साथी ने मुझे एक तरफ ले जाकर बताया की वह सुबह मुझे फोन दे गई थी और आप महेंद्र से बात कीजिए उसे ही सब कुछ जानकारी है, जिसके बाद मे सीधा घर आया घर आकर मे उसके घर पहुंचा| तभी फोन आया की यह फोटो देखिए यह तो आप की बेटी की फोटो देख मेरे हाथ पैर ढीले पड़ गए और मैंने पुलिस को तहरीर दी हम उचित कार्रवाई चाहते है|

प्रेम सम्बन्ध में विफल होने के पर घटना को दिया अंजाम 

इटावा एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया मृतका की माँ द्वारा नामजद अभियुक्त जो मृतका का पड़ोसी है जिसके द्वारा प्रेम सम्बन्ध में विफल होने के कारण यह घटना को अंजाम दिया गया है नामजद मुख्य आरोपी को हिरासत मे ले लिया गया है जहाँ घटना में प्रयोग मे लाई गई वाहन को हिरासत मे ले लिया गया है, मुख्य अभियुक्त मृतका के ही गाँव कुदरकोट जनपद औरैया का पड़ोसी है फॉरेंसिक टीम द्वारा एकत्रित सभी साक्ष्यों के आधार पर फ़ास्ट्रैक कोर्ट द्वारा कार्रवाई कराते हुए नामजद तथा अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध NSA की कार्यवाही की जा रही है..

About Post Author