कौशाम्बी: प्रशासन ने पूरी की लोकसभा चुनाव की तैयारी, 20 मई को होगा मतदान

KNEWS DESK- यूपी के कौशाम्बी जिले में कौशाम्बी लोकसभा सीट के लिए 5वें चरण में 20 मई को मतदान होना है, जिसके लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है| डीएम एवं एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रशासन की तैयारियों की जानकारी दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम राजेश कुमार रॉय एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को जानकारी दी| डीएम राजेश कुमार रॉय ने बताया कि 26 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया 03 मई को समाप्त हो गई है| नाम वापसी के बाद अब कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं| उन्होंने बताया कि 03 मई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है, जिसके अनुसार कौशाम्बी लोकसभा के पांच विधान सभा में अब कुल 1909620 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमे पुरुष मतदाता 1012892 एवं कुल महिला मतदाता 896562 एवं 166 अन्य मतदाता शामिल हैं| इस संबंध में सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक कर ली गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार रॉय ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार इस बार चुनाव के दौरान जनपद अथवा गैर प्रदेश में नौकरी करने वाले मतदाताओं को पोस्टल बैलेट डाक से नहीं भेजा जाएगा,अपितु इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। इसके लिए कुल 2916 लोगों को 06 मई तक पोस्टल बैलेट ऑनलाइन भेज दिए गए हैं| इस बार उन्हें EDC सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिससे वह अपने नियुक्ति स्थान पर अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि गैर जनपद वाले ऐसे मतदाता अपने नियुक्त स्थान पर फैसलेशन सेंटर पर मतदान कर सकते हैं|

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार रॉय ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेश के क्रम में कौशाम्बी जनपद के 85 साल से अधिक उम्र के कुल 367 मतदाताओं के मतदान की प्रक्रिया 11 मई से 13 मई के बीच फार्म 12 D पर प्रत्येक विधानसभा वार तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट और फोर्स पूर्ण करेगी और उन्हें ट्रेजरी में रखेगी|

उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशियों एवं पार्टियों को अपडेटेड मतदाता सूची उपलब्ध करा दी गई है| इस बार 10 से 15 मई तक सभी मतदाताओं एवं उनके परिवार को मतदाता पर्ची बीएलओ द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी| यही नहीं आयोग द्वारा उपलब्ध एक एक वोटर्स गाइड भी प्रत्येक परिवार को दी जाएगी। वहीं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है| कहां कितनी पुलिस फोर्स लगाई जानी है, इसकी तैयारी कर ली गई है| कुछ बाहर की एवं पैरामिलिट्री फोर्स भी आएगी, जिसको ब्रीफ कर संपूर्ण जानकारी दी जाएगी|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.