झारखण्ड के कोयलांचल स्थित अस्पताल में लगी आग, 6 लोगों की मौत

के-न्यूज़,  झारखंड के कोयलांचल स्थित अस्पताल में शनिवार सुबह आग लग जाने से हड़कंप मच गया, आग के लपेटे में आए डॉक्टर दंपती समेत 6 की मौत हो गई| धनबाद के टेलिफोन एक्सचेंज रोड स्थित हाजरा क्लिनिक एंड हॉस्पिटल में देर रात आग लगने से अस्पताल प्रबंधक समेत 6 लोगों के मौत की सूचना है। आग के विशाल रूप को देख कर हड़कंप मच गया। करीब रात 1 बजे आग की सूचना पा कर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया |

आग में फंसे लोगों को दमकलकर्मियों ने बाहर निकाला। आग में झुलसे लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, सूचना से पता चला की इस हादसे में अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर प्रेमा हाजरा और उनके पति डॉक्टर विकास हाजरा की मौत हो गई है और 6 लोग और भी थे जो वहां इलाज के लिए आए थे। कुल 9 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। हालांकि प्रशासन ने अभी तक मौत की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, अस्पताल में आग बुझाने के लिए एंटी फायर का कोई प्रबंध नहीं था। ज्यादातर लोगों की जान आग से उठे धुएं से हुई। आग की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पीके सिंह और और डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा मौके पर मौजूद हैं आग की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। हमारे आने से पहले आग काफी लग चुकी थी। अगर हमे जानकारी पहले मिलती तो बहुत कुछ कर सकते थे। 5 पुरूषों, 2 महिलाओं और 2 कुत्तों को रेस्क्यू किया गया। एक कुत्तें की मृत्यु हो गई है, बाकियों को अस्पताल भेजा गया: लक्ष्मण प्रसाद, फायर ऑफिसर, धनबाद

अब तक यह पुष्टि की गई है कि 5 लोग – डॉक्टर, उनकी पत्नी, उनका भतीजा, एक अन्य रिश्तेदार और घरेलू नौकर की घटना में मृत्यु हो गई है: अरविंद कुमार बिन्हा, डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर, धनबाद, झारखंड

About Post Author