धरने पर बैठे किसान ने पेट्रोल छिड़क कर किया आत्मदाह करने का प्रयास

रिपोर्ट – आशीष यादव 

उत्तर प्रदेश – मुजफ्फरनगर में कलक्ट्रेट में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के द्वारा धरने पर अचानक उस समय अफरातफरी मच गई। जब धरने के खत्म होने के समय एक किसान ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। जिसके बाद कलेक्ट्रेट में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद भीड़ की तरफ भागे इस किसान को अन्य किसानों ने बचाने का प्रयास किया और किसान के आग लगे कपड़ो को उतार दिया जिसके बाद आग को भुजाया गया | हालाँकि इस बीच आत्मदाह करने वाले किसान का चेहरे और हाथ पर आग से झुलस गये |

बता दें कि किसान द्वारा अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने के प्रयास के दौरान भगदड़ मच जाने के कारण पुलिस के भी हाथ पांव फूल गये।  पुलिस कर्मियों ने मौके पर ही व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। वहीं भाकियू के कई पदाधिकारी आग को बुझाने में जुट गये। कुछ लोगों ने अपने हाथों में पकड़ी पानी की बोतलों से आग बुझाने का प्रयास किया। फ़िलहाल पुलिस ने किसान बृजपाल निवासी जैतपुरगढ़ी को हिरासत में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। इस दौरान भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने बताया कि किसान बृजपाल की कुछ अपनी समस्याएं है जिसको लेकर ये हमारे पास भी आया था। इसकी सुनवाई नही हुई तो इसने ये कदम उठाया है।

About Post Author