चारधाम यात्रा में घोड़े खच्चरों की मौत पर हाइकोर्ट में जनहित याचिका

उत्तराखंड : देवभूमि की चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर जहां सरकार एक ओर तमाम दावे कर रही है वहीं दूसरी ओर यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं। जिससे मन विचलित हो रहा है। यात्रा के दौरान घोड़े खच्चरों की दर्दनाक मौत होना । साथ ही लगातार इनसे अधिक काम लेने को लेकर शिकायतें आ रही हैं। ऐसे में इसको लेकर हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी है जिसपर तीन जिलों के जिलाधिकारी समेत पशुपालन विभाग, पर्यटन, पुलिस से कोर्ट ने तीन सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई पांच सितम्बर को होगी।

 

हाइकोर्ट ने याचिका पर की सुनवाई

चारधाम यात्रा के दौरान लगातार घोड़े खच्चरों पर होती क्रूरता का मामला अब हाइकोर्ट पहुंच गया है। मामले में याचिकाकर्ता अजय गौतम ने नैनिताल हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है कि चारधाम यात्रा अव्यवस्थाओं का शिकार बनी हुई है। सोशल मीडिया पर ऐसी विडियो सामने आ रही है जिसमें घोड़े खच्चरों से अधिक काम लिया जा रहा है। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो रही है। उनको नशा देकर जबरन काम लिया जा रहा है. साथ ही उनकी लाशों को नदियों में फेंक दिया जा रहा है जिससे नदी का पानी भी दृशित हो रहा है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट ने अपील की है कि इनसब पर रोक लगाई जाए। मामले की सुनवाई कर रहे मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ती विपिन सांधी व न्यायमूर्ती राकेश थपलियाल की पीठ ने सुनवाई करते हुए नोटिस जारी कर जिलाधिकारियों रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी समेत पशुपालन विभाग, पर्यटन व पुलिस से जवाब तीन सप्ताह के भीतर दाखिल करने को कहा।

About Post Author