बहराइच DM दिनेश चंद्र का हुआ तबादला,विदाई मे जनता हुई भावुक, जनता को देख DM भी हो उठे भावुक

रिपोर्ट-रामादल

बहराइच। जनपद बहराइच मे 2 वर्ष पूर्व डॉक्टर दिनेश चंद्र की जिला अधिकारी के पद पर तैनाती हुई थी। भारत नेपाल की सीमा तथा प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर कतर्नियाघाट में स्थित जनपद बहराइच के विकास के लिए डॉक्टर दिनेश चंद्र जी ने जिस तरह से कार्य किया वह अतुलनीय एवं सराहनीय है।

डॉक्टर दिनेश चंद्र जी के द्वारा जनपद के लिए अनेकों अनेक कार्य किए गए बड़े से लेकर छोटे कर्मचारी तक का जिस तरह से डीएम साहब ने सम्मान दिया वह काबिले तारीफ रहा। विधानसभा चुनाव से लेकर नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में स्वयं जमीन पर उतरकर कार्य करते हुए नजर आए। बाढ़ की विभीषिका में भरथापुर जैसे दुर्गम गांव में नाव में बैठकर सामग्री बांटने तथा सामग्री वितरण के दौरान नाव में बैठते समय फिसल कर गिरना उठना एक जिम्मेदार भारतीय प्रशासक का कर्तव्य आपने निभाया।ऐसा डीएम मैंने अपने जीवन काल में नहीं देखा। डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र जी के कार्यकाल में जनपद ने साहित्यिक सामाजिक प्राकृतिक सहित कई अन्य ऊंचाइयों को छुआ। पिछले वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव में डीएम साहब बढ़-चढ़कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया । जिलाधिकारी ट्रांसफर पोस्टिंग तो नौकरी की एक प्रक्रिया होती है लेकन तबादले से जहां जनपद के लोग निराश हैं वही जिला अधिकारी भी जनता के प्यार से भावुक हुए ।बहराइच की जनता ने डीएम पर विश्वास जताया कि आप जहां रहेंगे वहां बेहतर से बेहतर कार्य करेंगे यह आशा ही नहीं विश्वास भी है ।

About Post Author