RBI ने 2000 का नोट वापस लेने का लिया बड़ा फैसला

KNEWS DESK… RBI ने 2000 रुपए के नोट का चलन बंद करने की घोषणा कर दी है। भारतीय रिजर्व बैंक ने  बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करना बंद करें।  2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, क्लीन नोट पॉलिसी के तहत RBI ने यह फैसला लिया है। RBI ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे। तब तक सभी लोग 2000 का नोट बैंक में जमा कर सकते हैं।

RBI ने 2016 में जारी किए थे 2000 के नोट

RBI ने नवंबर 2016 में RBI एक्ट 1934 की धारा 24(1) के तहत ये नोट निकाले थे। रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद इन नोटों को जारी किया था। यह फैसला इसलिए लिया गया था ताकि उस समय 500 और 1000 रुपये के जो नोट चलन से हटाए गए थे, उनका बाजार और अर्थव्यवस्था पर असर कम किया जा सके। जब दूसरे मूल्य के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए, तब दो हजार रुपये को चलन में लाने का उद्देश्य पूरा हो गया। जिसके चलते अब 2000 का नोट चलन से किया जा रहा बाहर।

आमजनता 2000 रुपये के नोट बैंक खातों में जमा करा सकेंगे या फिर उन्हें अन्य मूल्य के नोटों के साथ किसी भी बैंक शाखा में जाकर एक्सचेंज करा सकेंगे। लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि एक बार में अधिकतम 20000 रुपये मूल्य के नोट बदलवाए जाए सकेंगे। यह प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी और 30 सितंबर 2023 को खत्म होगी। 30 सितम्बर के बाद से 2000 का नोट चलन से बाहर हो जाएगा।

About Post Author