मादक पदार्थों की अवैध तस्करी रोकने को लेकर, अफसरों में हुई मीटिंग

बरेली– विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश के आलाधिकारियों ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर ने कमर कस ली है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक अवैध शराब और मादक पदार्थों की अवैध तस्करी रोकने के लिये उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड के आबकारी व एनसीबी अफसरों के बीच हाई लेवल मीटिंग हुई । इस मीटिंग पुलिस लाइन में सम्पन्न हुई। इस मीटिंग में तस्करी रोकने को लेकर आज कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें किस तरह से विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराये जायें इस पर भी चर्चा हुई। इस दौरान अधिकारियों ने जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कैसे कराये जायें इसे लेकर भी चर्चा की गयी। उधऱ बैठक के दौरान कई फैसले भी लिये गये। इस दौरान आईजी रमित शर्मा व एसएसपी बरेली समेत आला अधिकारी मौजूद रहे।

About Post Author