जनपद में ताबड़तोड़ जारी है डेंगू का कहर, जिम्मेंदार मेरी टोपी तेरे सर करने में व्यस्त!

लगातार बढ रहे हैं डेंगू के मरीज

अमरोहा- जनपद में लगातार डेंगू का कहर जारी है, बीते दिनों में हम कई बार इस मुद्दे को उठा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हालात लगातार बेकाबू हो रहे हैं, लोग इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर लगातार बीमार  हो रहे हैं। हालात इस कदर बेकाबू हेैं कि हर दिन डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आने वाले लोग व उनके परिजन डर- डर कर जीने को मजबूर हैं, लेकिन जिम्मेदार हैं कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। और तो और वो मेरी टोपी तेरे सर करने में व्यस्त हैं। उनके मुताबिक गाँवों में इसके जिम्मेदार झोलाछाप डाक्टर हैं, जिन पर एक्शन विधायक व सांसद नहीं होने देते।

जनपद में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर पहुँची 117

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज मिले 8 मरीजों के साथ ही जनपद में इस महीने डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 117 हो गई है। इन दिनों जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की संख्या भी देखी जा सकती है, जिनमें बुखार के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। सूत्र बताते हैं कि जनपद के धनोरा मलेशिया गाँव में हालत बेहद खराब है, जहाँ बुखार पीड़ितों की संख्य़ा लगातार बढ़ रही है, साथ ही कई लोगों में अब तक डेंगू की पुष्टी भी बताई जा रही है। उधर हालात बेकाबू होने से जनपद के सरकारी अस्पताल छोड़ो निजी अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ती जा रही है। जब सीएमओ संजय अग्रवाल से इस बारे में बात की गई तो उन्होने झोलाछाप डाक्टरों को ही इसका सूत्रधार बता जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।

About Post Author