T 20 World Cup 2021: हार्दिक पंड्या पर गहराया सस्पेंस, हो सकते हैं बाहर!

आईपीएल में खराब प्रदर्शन कर सकता है टीम से बाहर

मुंबई- मुंबई इंडियस के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का आईपीएल में खराब प्रदर्शन आगामी 18 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी 20 विश्वकप से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है, कि टी 20 में उनका लगातार चल रहा खराब प्रदर्शन उन्हे टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकता है। मुंबई इंडियस के खराब प्रदर्शन के साथ आईपीएल में थमें उसके सफर के बीच आईये हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं, पांड्या ने अब तक 14.11 के औसत से बल्लेबाजी में निराश करते हुये सिर्फ 127 बनाये हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 113.39 रहा।

फिटनेस भी बन सकती है बाहर होने की वजह

बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक आईपीएल में खराब प्रदर्शन के अलावा अपनी फिटनेस की वजह से भी हार्दिक पांड्या के टी 20 विश्वकप में खेलने के चांस कम ही हैं। हार्दिक पांड्या से अभी आईपीएल में ही फिटनेस की वजह से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई गयी है। उधर किसी भी खिलाड़ी के लिये उसका तत्काल प्रदर्शन काफी मायने रखता है। यही वजह है कि किसी भी बड़े टूर्नामेंट के पहले की सीरीज या क्रिकेट के किसी भी अन्य फार्मेट को सेमीफाइनल के नजरिये से देखा जाता है। यही वजह है जहाँ एक ओर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की दावेदारी विश्वकप के लिये पक्की मानी जा रही है, तो वहीं खराब प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों का पत्ता कटता नजर आ रहा है।

About Post Author