पंजाब के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने खलासा एड पर NIA की छापेमारी पर चिता व्यक्त की है। सुनील जाखड़ ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान NIA छापेमारी पर राज्य भाजपा के विचारों से अवगत कराया है।
दरअसल आपको बता दें कि पार्टी सूत्रों के अनुसार सुनील जाखड़ ने साफ तौर पर अमित शाह से कहा है कि खलासा एड जन कल्याण के काम में अपना योगदान देती है पंजाब ही नहीं देश में कहीं भी कोई भी आपदा आए, खलासा एड के कार्यकर्ता मदद के लिए पहुंचते हैं। जिसका समाज में एक बहुत बड़ा स्थान है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस सब के बीच पंजाब के भाजपा प्रभारी रुपाणी भी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। विजय चंड़ीगढ़ की भाजपा टीम के साथ बैठक के बाद अगले दिन जाखड़ और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री मंत्री के साथ बैठक कर सकते हैं। पार्टी में प्रदेश औऱ जिला स्तर पर बदलाव के बारे में बैठक के दौरान चर्चा की जा सकती है।
यह भी पढ़ें…. मणिपुर हिंसा: राज्यसभा में बहस के बीच जगदीप धनखड़ बोले… 45 साल से हूं शादीशुदा, गुस्सा नहीं करता