इस सप्ताह लॉन्च होगा Poco M6 Pro 5G, जानिए स्पेसिफिकेशंस

knews desk :- चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Poco अपना  M6 Pro 5G मॉडल का अगला वर्जन इस सप्ताह भारत में लॉन्च करने जा रही है| इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए होगी। इस स्मार्टफोन का filpkart पर लैंडिंग पेज लाइव हो गया है। जिसपर  Poco के  M6 Pro 5G मॉडल  के डिजाइन का खुलासा किया गया है। लेकिन अभी filpkart ने फोन स्पेसिफिकेशंस को जानकारी नहीं दी है |फोन को शनिवार को लॉन्च किया जाएगा।

Poco M4 Pro 5G के फीचर्स :-

Poco M4 Pro 5G में 6.6 इंच का फुल एचडीप्लस  डॉट डिस्प्ले, 90 Hz का रिफ्रेश रेट और 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 810 SoC 8 GB के LPDDR4X RAM के साथ दिया गया था। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर था। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.45 लेंस के साथ दिया गया था। फोन कैमरा आइलैंड पर Poco की ब्रांडिंग है। इसमें दाएं कोने पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिख रहा है।

कंपनी ने Poco F5 Pro 5G को  किया था लॉन्च :-

कंपनी ने Poco F5 Pro 5G को हाल ही में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC और 120 Hz वाला AMOLED डिस्प्ले है। इसकी ट्रिपल कैमरा यूनिट में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसका प्राइस 8 GB RAM + 256 GB के स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए  36,000 रुपये , 12 GB RAM + 256 GB वेरिएंट का 41,000 रुपये और 12 GB RAM +512 GB का  45,000 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक और व्हाइट कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Poco F5 5G को  8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

 

About Post Author