आजमगढ़ से धर्मेंद्र को टिकट देने पर अखिलेश यादव पर भड़के दिनेश लाल, कहा- ‘यादव सिर्फ उनके घर में ही पैदा हुए…’

KNEWS DESK- समाजवादी पार्टी ने यूपी की आजमगढ़ सीट से एकबार फिर धर्मेंद्र यादव पर विश्वास जताते हुए, उन्हें टिकट दिया है| इसे लेकर आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ आग बबूला हुए हैं| उन्होंने अखिलेश यादव से पूछा कि यदि यादव को ही प्रत्याशी बनाना था तो यादव सिर्फ उनके घर में ही पैदा हुए हैं|

मीडिया से बातचीत के दौरान दिनेश लाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को फिर से आजमगढ़ में परिवार को भेजने की जरुरत नहीं थी| आजमगढ़ में किसी और प्रत्याशी को उतारा जा सकता था| यही जो उनकी सोच है कि अगर यादव ही लड़ाना है तो सिर्फ उनके घर में ही पैदा हुए हैं बाकि पूर्वांचल में उनको कोई यादव नहीं दिखता है| ये दिक्कत है|

उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव को किसी स्थानीय यादव पर भरोसा नहीं है, इसलिए वो अपने परिवार से ऊपर नहीं उठ पाए| अहीर रेजिमेंट को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि अहीर खुद इसके जिम्मेदार हैं क्योंकि अहीरों ने कभी सही प्रत्याशी चुना ही नहीं| अगर वह बीजेपी और अहीर को पसंद करते तो कब का अहीर रेजिमेंट गठित हो गया होता| दिनेश लाल यादव ने कहा- एकबार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है| भारत विकसित और देश की खुशहाली के लिए बीजेपी को जिताएं|

About Post Author