नए संसद के उद्घाटन पर एक दिन पहले बोले अमित शाह – ”खुद को भाग्यशाली मानता हूं”

KNEWS DESK : नए संसद भवन के उद्घाटन से एक दिन पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे ऐतिहासिक बताते देते हुए अपने आप को भाग्य वाला बताया है|उन्होंने शनिवार यानी कि आज कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें संसद के दोनों भवनों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक जन प्रतिनिधि के रूप में काम करने का मौका मिल रहा है|

अमित शाह ने हैशटैग ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड’ लगाते हुए  ट्वीट किया कि नए संसद भवन की इन अद्भुत झलकियों को देख पूरा देश हर्षित है| ये संसद हमारी संस्कृति और आधुनिकता के मिलन का अप्रतिम उदाहरण है| मेरा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पुराने और अब इस नए में एक जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा करूंगा|देशवासी इसके उद्घाटन को लेकर उत्साहित हैं|

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पोस्ट को रिट्वीट करते हुए ये बताया कि जिसमें प्रधानमंत्री ने नवनिर्मित परिसर का एक वीडियो शेयर किया था|प्रधानमंत्री  मोदी ने लिखा था कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा|पीएम ने लोगों से माई पार्लियामेंट माई प्राइड हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने वॉयसओवर के साथ वीडियो शेयर करने का भी आग्रह किया|

नया भवन सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का एक हिस्सा है|दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन का निर्माण किया था|नए भवन में 1,272 सदस्यों यानी कि (888 लोकसभा, 384 राज्यसभा) के बैठने की व्यवस्था है|

नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले ही घमासान जारी है|कांग्रेस के साथ 21 विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ यह आरोप लगाया है कि वह देश की प्रमुख राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से संसद भवन का उद्घाटन न करवाकर प्रधानमंत्री मोदी से उद्घाटन करवा रही है ये तो राष्ट्रपति का घोर अपमान है| इन समस्त दलों ने यह घोषित किया है कि वे नए भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंग वहीं एनडीए के घटक दल समेत कुल 25 दलों ने आयोजन में भाग लेने की बात स्पष्ट की है|

About Post Author