‘वायनाड में जीत के लिए PFI की मदद ले रही कांग्रेस’, कर्नाटक के बेलगावी में बोले पीएम मोदी

 KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानि आज कर्नाटक के बेलगावी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस केरल से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए वायनाड लोकसभा सीट जीतने के लिए प्रतिबंधित पीएफआई की मदद ले रही है|

पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह वही कांग्रेस है जो सिर्फ वोटों के लिए PFI, आतंकवादी संगठन, जिसे मोदी सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है| इस तरह के आतंकवादी संगठन चुनाव में मदद पाने के लिए, एक सीट जीतने के लिए वायनाड में आप आत्मसमर्पण कर रहे हैं? आप उन्हें बचा रहे हैं? लेकिन भाजपा सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है और उनके लोग जेल में हैं|

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए पीएफआई की मदद ली| कांग्रेस के शहजादे ने राजा- महाराजाओं का अपमान किया| वायनाड जीतने के लिए कांग्रेस ने पीएफआई का सपोर्ट लिया| कांग्रेस राजा- महाराजाओं का अपमान करती है| मुगलों को शहजादे गाली नहीं देते|

कर्नाटक में पीएम मोदी के तूफानी दौरे 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 और 29 अप्रैल को कर्नाटक का तूफानी दौरा करने वाले हैं| यहां वो पांच जिलों में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे और लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार करेंगे| कर्नाटक के बेलगावी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा|

यह भी पढ़ें…गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने पंजाबी गाने में किया शानदार डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.