कानपुर : प्रमिला पांडेय ने लगातार दूसरी बार ली महापौर पद की शपथ

KNEWS DESK-

भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित महापौर प्रमिला पांडेय ने महापौर के रूप में कानपुर शहर की 18 वीं शपथ ली है|प्रमिला पांडेय ने दूसरी बार कानपुर शहर की  बागडोर संभालने का शपथ ग्रहण किया है| शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मोतीझील लॉन में आज 27 मई को हुआ | नवनिर्वाचित महापौर को मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने शपथ दिलायी| इसके बाद महापौर प्रमिला पांडेय ने 110 नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाई| शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मंच पर मौजूद थे|

महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि आपने नारा लगाया था कि दिल से अम्मा फिर से|एक बार फिर से नारा लगाओ| उन्होंने आगे कहा कि एक और नारा इसके साथ समारोह में गूंजने लगा जिसके साथ जमाना है उसके साथ महाना है|महापौर ने यह भी नारा बोला,पार्षदों से कहा अब स्वागत है माला भी पहन ली है| अब शहर को कल से स्वच्छ करने में जुट जाएं| महापौर ने कहा कि काम किया है काम करुंगी झूठे वादे नहीं करूंगी|

शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाएंगे|कानपुर के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी| विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि इतिहास रचा है| प्रमिला पांडेय पहली महापौर हैं, जिन्होंने लगातार दूसरी बार शपथ ली,और शपथ के दौरान कहा कि जनता से सर्टिफिकेट लिया है जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना है|शहर को स्वच्छ बनाना है।

समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई व मोहम्मद हसन रुमी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। दरअसल, समाजवादी पार्टी के एक विधायक इरफान सोलंकी इस समय जेल में हैं|

About Post Author