इन नुस्खों से दूर होगी सफेद बालों की दिक्कत

आजकल उम्र से पहले बाल सफेद हो जाने की समस्या जैसे की बेहद आम हो चली है बाजार से लाए गए केमिकल हेयर डाई बालों के साथ-साथ स्कैल्प कभी-कभी माथे को भी काला कर देते हैं. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय कारगर साबित होते हैं जो ना सिर्फ बालों को काला करते हैं बल्कि उन्हें पोषण देकर बढ़ने में भी मदद करते हैं ये नुस्खे पूरी तरह प्राकृतिक  हैं और आयुर्वेद में भी इन्हें अच्छा माना जाता है.

आंवला

बालों को मजबूत, घना और लंबा बनाने के लिए आंवला लगाया जाता है, लेकिन यह बालों को काला करने में भी अच्छा साबित होता है. हालांकि आपको इसे अकेला ही बालों में नहीं लगाना है बल्कि मेथी के दानों को पीसकर आंवला पाउडर (Amla Powder) के साथ मिलाना है. इसके लिए 3 बड़े चम्मच आंवला के पाउडर को लेकर इसमें बराबर मात्रा में मेथी के दानों के साथ लगाए आपको फर्क महसूस होगा

कॉफी

क्या आपने सोचा है कॉफी किस किस तरीके से आपको लाभ पहुँचा सकती है? मेहंदी में  कॉफी मिलाकर भी लगाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले एक कप पानी में एक बड़ा चम्मच कॉफी का पाउडर मिलाएं और उबालें. जब कॉफी ठंडी हो जाए तो इस पानी को मेहंदी में मिलाकर घोल बना लें. तकरीबन एक घंटे इस मेहंदी को धो ले

काली चाय

सफेद बालों को काला करने में काली चाय अच्छा असर दिखाती है. इसे दादी-नानी तक अपने समय से बालों को काला करने में इस्तेमाल में लाती रही हैं. इसे बालों पर लगाने के लिए काली चाय पकाकर तैयार करें और ठंडा होने रख दें. इसके बाद इसे बालों में लगाकर थोड़ी देर रख दें फिर धो ले हफ्ते में दो बार दोहराएं

About Post Author