Surya Grahan 2024: आज साल का पहला दुर्लभ पूर्ण सूर्य ग्रहण, दो दशकों बाद दिखेगा फिर ऐसा नजारा

KNEWS DESK – आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है| जो यह चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024) से ठीक एक दिन पहले लग रहा है| यह सूर्य ग्रहण बेहद दुर्लभ माना जा रहा है क्यूंकि यह 54 सालों में लगने वाला सबसे लम्बा सूर्य ग्रहण माना जा रहा है | भारतीय समय अनुसार यह 8 अप्रैल सोमवार यानि आज रात को 9:12 बजे से 9 अप्रैल को देर रात 2:22 बजे तक रहेगा| वैसे तो यह सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा|

सूर्य ग्रहण का दृश्य बेहद  दुर्लभ

आपको बता दें कि यह सूर्य ग्रहण इस बार का ग्रहण अमेरिका, कनाड़ा, इंग्लैंड, मैक्सिको, आयरलैंड में  दिखाई देगा, जिसके धरती पर लोग साक्षी बनेगें| आज की इस खगोलीय घटना के वक्त लोग चन्द्रमा की रौशनी में पूरी तरह से स्पष्ट रूप में देख पाएगें | यह दृश्य बेहद ही दुर्लभ होने वाला है, जो कि अब दुबारा 2044 तक उत्तरी अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में नहीं दिखाई देगा|

Solar Eclipse (20 April) will not be visible in India, Sutak of surya grahan,  Vaishakh Amavasya rituals in hindi | साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को:  भारत में नहीं दिखेगासूर्य ग्रहण को लेकर नेत्र स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दी चेतावनी 

आपको बता दें कि यह सूर्य ग्रहण इस बार काफी विशेष और दुर्लभ इसलिए भी है क्यूंकि इस तरह का अगला सूर्य ग्रहण अब दो दशक बाद ही देखने को मिलेगा| वहीं इसको लेकर नेत्र स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी भी दी है कि बिना सावधानी के केवल एक नजर भर देखने से भी आपकी आँखों को हानि हो सकती है |

सूर्य ग्रहण का भारतीय समय

भारतीय समय अनुसार यह 8 अप्रैल यानि आज रात को 9:12 बजे से 9 अप्रैल को देर रात 2:22 बजे तक रहेगा|  वैसे तो यह सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा| ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जिसकी अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी |

About Post Author