‘मेरी बेटी की वजह से बने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक’ सास ने अपने दामाद के लिए कही यें बड़ी बात

knews Desk:सुधा मूर्ति ने कहा है कि उनकी बेटी अक्षता मूर्ति की वजह से ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बने.उन्होंने कहा कि शादी के बाद सुनक में हुआ बदलाव.इसीलिए वह रखते हैं गुरुवार को व्रत

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति ने यह कहा कि उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ने ‘अपने पति को प्रधानमंत्री बनाया’.एक वीडियो वायरल हो रहा है  जिसमें वो कहती हैं कि ब्रिटेन की राजनीति में ऋषि सुनक का प्रभाव उनकी बेटी की वजह से बढ़ा औऱ उन्हीं की वजह से सुनक ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के पीएम बने.

इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कहती नजर आ रही हैं,’मैंने अपने पति को एक बिजनेसमैन बनाया. मेरी बेटी ने अपने पति को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाया. कारण पत्नी की महिमा है.’

सुधा मूर्ति ने और आगे बोला कि ‘आप देखिए कि एक पत्नी पति को कैसे बदल सकती है. लेकिन मैंने अपने पति को बदला नहीं बल्कि उन्हें एक बिजनेसमैन बनाया और मेरी बेटी ने अपने पति को प्रधानमंत्री बनाया’

42साल के ऋषि सुनक ने 2009 में नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से विवाह किया था.अक्षता के पास इंफोसिस में छह हजार करोड़ की 0.94 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.

वहीं वायरल वीडियो  में सुधा यह भी कहती हुई नजर आ रही हैं कि उनकी बेटी ने ऋषि सुनक से व्यक्तिगत व धार्मिक जीवन में काफी बदलाव किए है.मूर्ति परिवार में सभी काम गुरुवार को ही होते हैं.और उस दिन व्रत रखते है.

आगे उन्होंने कहा, ‘गुरुवार को क्या शुरू करना चाहिए.मेरे पति ने गुरुवार को इंफोसिस शुरू किया. इतना ही नहीं, बल्कि हमारे दामाद, जिन्होंने हमारी बेटी से शादी की, अपने पूर्वजों के समय से इंग्लैड में 150साल से हैं,लेकिन वे बहुत धार्मिक हैं,’

आगे कहा,’शादी के बाद,उन्होंने हमसे जाना कि गुरुवार को ही क्यों सभी शुभ काम करते हैं.मेरे दामाद हर गुरुवार को अच्छा दिन कहकर व्रत करते हैं,हमारे दामाद की  मां हर सोमवार का उपवास करती हैं लेकिन हमारे दामाद गुरुवार को उपवास करते हैं.’

अक्षता मूर्ति व ऋषि सुनक की मुलाकात पढ़ाई के दौरान यूनिवर्सिटी में हुई थी.जिसके बाद 2009 में शादी कर ली.वहीं उनकी दो बेटियां हैं.जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का हैं.

 

About Post Author