अब चंडीगढ़ भी बना ‘मास्क फ्री’, हटाई कोरोना से जुड़ी सारी पाबंदियां

कोरोना वायरस के मामलों में जारी गिरावट के बीच सोमवार को चंडीगढ़ प्रशासन ने  सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने सहित सभी शेष COVID-19 प्रतिबंध हटा दिए हैं. आदेश के अनुसार, अब से सार्वजनिक या कार्यस्थलों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. हालांकि, प्रशासन ने लोगों को फेस मास्क पहनने, हाथ की स्वच्छता और सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी है और लोगों से कहा है कि वो सभी कोरोना के नियमों का पालन करें.

मास्क नहीं पहनने पर कोई जुर्माना नहीं

प्रशासन की ओर से आदेश में कहा गया है कि “आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 22 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, सभी शेष आदेशों / दिशानिर्देशों को तत्काल वापस ले लिया गया है. जिसके साथ ही सार्वजनिक / कार्य स्थलों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. हालांकि, आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे COVID के उचित व्यवहार का पालन करें. जिसमें फेस मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता और सामाजिक दूरी बनाए रखना शामिल है.

इन राज्यों ने हटाई मास्क से पाबंदी

बता दें कि कई राज्यों ने भी  देश में COVID-19 मामलों में गिरावट को देखते हुए इससे जुड़े प्रतिबंधों को हटा दिया है और सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का उपयोग वैकल्पिक बना दिया है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र, दिल्ली और तेलंगाना राज्यों ने मास्क जनादेश हटा दिया है.

795 मामले आए सामने

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 795 नए मामले सामने आए हैं. जबकि सक्रिया मामलों की संख्या 12,054 रहे गई है. पिछले 24 घंटे में 1,280 लोग ने इस वायरस को मात दी है. जबकि 58 लोगों की मौत इसे हुई है.

About Post Author