‘अजेय – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ का टीजर हुआ रिलीज, अनंत विजय जोशी का जोशीला अवतार बना चर्चा का विषय

KNEWS DESK – भारतीय राजनीति के सबसे प्रभावशाली और चर्चित चेहरों में से एक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ज़िंदगी से प्रेरित फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ का बहुप्रतीक्षित टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है। फिल्म में योगी आदित्यनाथ का किरदार निभा रहे हैं अभिनेता अनंत विजय जोशी, जो इस किरदार में चौंकाने वाले रूप में नजर आ रहे हैं।

टीज़र में छाया जोश और विद्रोह का संदेश

1 मिनट 16 सेकंड के इस दमदार टीज़र की शुरुआत ही एक तीखे डायलॉग से होती है, “वो कहते हैं, ये एक योगी है। ये हमारा क्या बिगाड़ लेगा? मगर वो लोग भूल रहे हैं, चाणक्य भी एक योगी थे, भगवान परशुराम भी एक योगी थे।”  टीज़र पूरे समय एक उभरते विद्रोह, साहस और एक ‘भयमुक्त भारत’ की कल्पना को जीवंत करता नजर आता है। सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर भी कहानी की गंभीरता और तीव्रता को बखूबी सपोर्ट करता है।

फिल्म के टीज़र में ऐसे डायलॉग्स की भरमार है जो थिएटर में तालियों और सीटियों की गूंज ला सकते हैं। एक और यादगार लाइन है| “बाबा आते नहीं… बाबा प्रकट होते हैं।” ये डायलॉग्स दर्शकों को न केवल एंटरटेन करेंगे बल्कि एक गहरे सामाजिक और राजनीतिक संदेश भी देंगे।

परेश रावल और निरहुआ जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म का हिस्सा

फिल्म में परेश रावल एक अहम किरदार में नजर आ रहे हैं, और उनका संजीदा लुक कहानी को और गंभीर बना रहा है। साथ ही भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, राजेश खट्टर, पवन मल्होत्रा, अजय मेंगी और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार फिल्म को और मजबूती दे रहे हैं।

एक साधु की कहानी, जो बना बदलाव की लहर

‘अजेय’ सिर्फ एक राजनीतिक बायोपिक नहीं है, बल्कि यह एक साधु की उस यात्रा को दिखाता है जो सत्ता नहीं, व्यवस्था का सुधार चाहता है। वह अपराध, भ्रष्टाचार और भय की जड़ें हिला देने के लिए मैदान में उतरता है और अपने दृढ़ संकल्प से पूरे प्रदेश की सोच बदलने की कोशिश करता है।