गौरव कपूर ने रणवीर अल्लाहबादिया पर किया वार, कहा – ‘वकील को दे दो थोड़ा पैसा…’

KNEWS DESK – टीवी के मशहूर शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से उपजे विवाद ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा शो में किए गए आपत्तिजनक कमेंट के बाद से लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया से लेकर कानूनी मोर्चे तक, हर जगह इस विवाद की गूंज सुनाई दे रही है। इस बीच, स्टैंड-अप कॉमेडियन गौरव कपूर ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी है और अपने ही अंदाज में रणवीर पर तंज कसा है।

गौरव कपूर का मजाकिया वार

गौरव कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने रणवीर के विवाद और उनकी तेजी से मांगी गई माफी पर कटाक्ष किया। अपने शो के दौरान गौरव ने कहा किआजकल पता नहीं क्या चल रहा है, कॉमेडियंस को ऑर्गेनाइजर कहते हैं कि सर ये आपकी जिंदगी का आखिरी शो भी हो सकता है, और हम लोग कहते हैं कि परफॉर्म भी ऐसे ही करूंगा। गौरव ने यह भी मजाक में कहा कि रणवीर भाई का तो 12 बजे विवाद हुआ और 2 बजे माफी मांग ली। इतनी जल्दी तो मैं अपने पापा को भी सॉरी नहीं बोलता!

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

गौरव कपूर के इस वीडियो पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने उनकी हाजिरजवाबी की तारीफ की, तो कुछ ने इस पूरे विवाद को लेकर मजेदार कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, “गौरव भाई ने पूरे मुद्दे की धज्जियां उड़ा दीं! दूसरे ने कहा, “आपदा को अवसर में बदल दिया भाई ने! एक अन्य ने लिखा, “इतनी जल्दी कौन सॉरी मांगता है, रणवीर को दिल्ली वालों से सीखना चाहिए!

About Post Author