नयनतारा-विग्नेश की शादी पर बनीं डॉक्यूमेंट्री, जानें किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

KNEWS DESK –  साउथ इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवन की शादी ने साल 2022 में खूब सुर्खियां बटोरीं। अपने लैविश अरेंजमेंट और रॉयल सेटअप के कारण यह शादी इंडस्ट्री की सबसे महंगी शादियों में गिनी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पॉवर कपल ने अपनी शादी में करीब 25 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जिससे यह एक भव्य और यादगार इवेंट बन गया। इस कपल की लव स्टोरी और उनकी खूबसूरत शादी की कहानी अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

18 नवंबर को देखिए ‘नयनतारा: बियांड द फेयरीटेल’

नयनतारा और विग्नेश शिवन की कहानी को 1 घंटा 21 मिनट के इस डॉक्यूमेंट्री में दर्शाया गया है। ‘नयनतारा: बियांड द फेयरीटेल’ नाम की यह डॉक्यूमेंट्री 18 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। इस डॉक्यूमेंट्री में न केवल उनकी ग्रैंड शादी को कैद किया गया है, बल्कि उनकी लव स्टोरी और साथ बिताए खूबसूरत लम्हों को भी दिखाया गया है। नेटफ्लिक्स ने इस डॉक्यूमेंट्री का ऐलान करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “वो किसी भी यूनिवर्स में एक चमकता हुआ सितारा हैं। देखिए लेडी सुपरस्टार और उनकी बेहतरीन जर्नी को।”

fallback

ट्विन्स के आने की कहानी भी होगी शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा और विग्नेश के जुड़वां बच्चों का भी जिक्र होगा। इस कपल ने साल 2015 में फिल्म ‘Naanum Rowdy Dhaan’ के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। करीब सात साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 2022 में शादी कर ली। यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्तों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन इसके बावजूद इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी।

नयनतारा और विग्नेश के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो नयनतारा की दो बड़ी फिल्में जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं, जिनका नाम ‘द टेस्ट’ और ‘Mannangatti Since 1960’ है। वहीं, विग्नेश शिवन भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव इंश्योरेंस’ के प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.