बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने सांप का जहर सप्लाई मामले में दी प्रतिक्रिया, बोले- ‘मेरे ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद हैं’

KNEWS DESK- बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव इस समय बहुत बड़ी मुश्किल में फंस गये हैं| दरअसल, एल्विश के खिलाफ नोएडा पुलिस ने शिकायत दर्ज की है| उन पर क्लबों और पार्टियों में सांपों की बाइट प्रोवाइड कराने समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं| इस मामले पर अब बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है|

एल्विश ने वीडियो जारी कर कहा-  मैंने सुबह देखा कि मेरे खिलाफ कैसी-कैसी न्यूज फैल रही है| मीडिया में हर जगह हो रहा है कि एल्विश यादव अरेस्ट हो गए, एल्विश यादव नशीले पदार्थ के साथ ऐसे-ऐसे पकड़े गए| ये सारी चीजें जो मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मेरे पर लगे हैं वो बेबुनियाद हैं|

यह भी पढ़ें…बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव पर FIR दर्ज, पार्टियों में सांपो की बाइट प्रोवाइड कराने का लगा आरोप

एल्विश ने आगे कहा कि जितने भी आरोप उन पर लगे हैं वो फेक हैं इनमें एक पर्सेंट भी सच्चाई नहीं है| मैं यूपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं| मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं मीडिया मेरा नाम खराब ना करे| जो भी आरोप लग रहे हैं उनसे मेरा कोई लेना देना नहीं|

आपको बता दें, पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में मुख्य अभियुक्त एल्विश यादव बताए जा रहे हैं| एल्विश यादव पर आरोप है- वे नोएडा और NCR में सांपो की बाइट वाली हाई प्रोफाइल पार्टियां आयोजित कराते थे| इसलिए ही नोएडा के सेक्टर 49 थाने में एल्विश समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है|

About Post Author