‘माफ करना मम्मी-पापा,मुझसें यह नहीं हो सकता’लड़की ने की आत्महत्या तो अधिकारी ने क्या कहा

केन्यूज डेस्क:राजस्थान में जल्द ही बोर्ड की परीक्षा शुरु होने वाली हैं,कि इससे पहले एक छात्रा ने खुदखुशी करके जाने दे दी,उसके पास एक सुसाइड लेटर भी मिला है,जिसमें उसने जान क्यों दी इसकी बात लिखी है,

राजस्थान के दौसा जिले से एक ऐसी खबर आई,जिसने सभी को झकझोर दिया है,जी राजस्थान बोर्ड की परीक्षा शुरु होने वाली हैं, जिसके चलते एक 10वीं का छात्रा  ने अपनी जान दे दी, वो पेपर में अच्छे नंबर न लाने की नजह से परेशान थी,छात्रा ने गुरुवार की सुबह अपने कमरे में फांसी लगा ली,और एक सुसाइड लेटर लिखा हुआ मिला,जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,वहीं लेटर वायरल होने के बाद एक IRS अधिकारी ने अपनी असफलता की कहानी बताते हुए कहा कि वह भी दसवीं क्लास फेल हुए थे,

IRS अधिकारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोई बच्चों को बताए कि मै दसवीं मे फेल हो चुका हूं,अगली बार मै43 प्रतिशत से पास हुआ,12वीं में 56 प्रतिशत व बीए में 48 प्रतिशत आए थे,

सुसाइड लेटर में क्या लिखा था?

छात्रा ने जान देने से पहले लिखा, कि ‘मुझें माफ कर देना मम्मी-पापा,मेरे से नहीं हो पाएगा,मै नहीं ला पाती 95 प्रतिशत शायद, मैं परेशान हूं इस दसवीं की कक्षा से , मुझें अब नही सहा जाता,मै आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं पापा,मम्मी और रिशभ,मुझे माफ कर देना,’ बाद में एक हंसता हुआ इमोजी बनाया,

वायरल लेटर पर लोगों ने क्या कहा?

वहीं एक यूजर ने कहा कि ‘बहुत दुख की बात है कि बच्चों को इस तरह से घबराना नहीं चाहिए,बल्कि बच्चों को किसी भी मुसीबत से डटकर सामना करना चाहिए,वहीं एक और यूजर ने लिखा कि बच्चों के ऊपर नंबर लाने का प्रेशर कभी नहीं बनाना चाहिए,केवल उनको यह समझना चाहिए कि वह अपनी मेहनत का शत-प्रतिशत दें,’

About Post Author