अलीगढ़ : मोमोज बेच रहे दुकानदार को दूसरे की लड़ाई में बीच बचाव करना पड़ा भारी, दंबगो ने मारी गोली

अलीगढ़। अलीगढ़ में मोमोज विक्रेता को बीच बचाव करना उसे वक्त भारी पड़ गया जब दबंगों ने मोमोज विक्रेता के ही गोली मार दी, आनंन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा मोमोज करता को अस्पताल में भर्ती कर दिया है, डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है, बताया जा रहा है दो पक्षियों के बीच विवाद में मोमोज विकृत ने फैसले का प्रयास किया था, घटनाओं की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है, आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए हैं, पुलिस ने घायल मोमोज विक्रेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, बन्ना देवी थाना इलाके के बरोला की घटना

दरअसल आपको बता दें कि अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी इलाके के नगला बरौला की  घटना है। जहां मोमोस बेचने वाली दुकानदार को दूसरे की लड़ाई में बीच बचाव करना भारी पड़ गया। इसके बाद उग्र हुए दबंगों ने दुकानदार पर अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली दुकानदार की जांघ पर लगाती हुई पार हो गई। जिसके चलते दुकानदार घायल हो गया। घायल के द्वारा मामले से इलाका पुलिस को अवगत करवाया गया।  पुलिस ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए घायल को मेडिकल परीक्षण उपचार के लिए गुरुवार की देर रात जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया और मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया। जानकारी देते हुए घायल दुकानदार मनेली सिह ने बताया कि वह मोमोस बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। गुरुवार की रात वह अपनी ढकेल बड़ा कर घर की ओर जा रहा था। तभी उसने देखा कि सड़क पर दो लोग आपस में बुरी तरह से लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। जिसको देख उसने लड़ाई झगड़े को शांत करना चाहा और बीच बचाव करा दिया इसी बात से नाखुश दबंग वहां से चले गए और लौट कर बुलेट मोटरसाइकिल पर आए जब तक वह अपने घर के दरवाजे पर पहुंच चुका था। तभी बुलेट पर सवार दबंगों ने दो राउंड फायरिंग कर दी एक राउंड फायरिंग हवा में और दूसरा फायर उसकी तरफ कर दिया। जिसके चलते गोली उसकी जांघ पर लगाती हुई पार हो गई। जिसके कारण वह घायल हो गया। मामले को लेकर इलाका पुलिस को अवगत करवा दिया गया है। पुलिस पूरे मामले में गहनता से जाँच पड़ताल कर कार्यवाही की बात कह रही है। क्षेत्राधिकार विशाल चौधरी ने जानकारी देखते हुए बताया कि थाना बन्ना देवी के बरौला जाफराबाद से दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। तत्काल घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। घायल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, वैधानिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।

About Post Author