वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया, इतिहास रचा, जीती अब तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी

KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 2 तारीख अब दो बार सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई है। 2 अप्रैल 2011 को एम.एस. धोनी की कप्तानी में भारत ने पुरुष वर्ल्ड कप जीतकर 28 साल का इंतजार खत्म किया था, और अब 2 नवंबर 2025 को हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वही कारनामा दोहराते हुए आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप जीत लिया।

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से मात दी और पहली बार विश्व चैंपियन बनी।

वर्ष 2017 के महिला विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार आज भी भारतीय फैंस को याद है। वही टूर्नामेंट जिसने भारत के सपनों को अधूरा छोड़ दिया था, उसका बदला हरमनप्रीत ब्रिगेड ने 8 साल बाद उसी जुनून और जोश के साथ लिया।
अपनी ही धरती पर खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को पछाड़ दिया। इस जीत के साथ भारत ने महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नई शुरुआत की।

इस वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने टूर्नामेंट के लिए अब तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी की घोषणा की थी और किस्मत ने ऐसा करवाया कि इस नई रिकॉर्ड राशि की पहली विजेता टीम भारत बनी।

भारत को विश्व चैंपियन बनने पर 4.48 मिलियन डॉलर (करीब 40 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिली। यह न सिर्फ महिला बल्कि पुरुष क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में भी सबसे बड़ी प्राइज मनी है।

इसके अलावा टीम इंडिया को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए तय 2.22 करोड़ रुपये और लीग स्टेज में जीते गए हर मैच के लिए 34,314 डॉलर (करीब 30 लाख रुपये प्रति मैच) के हिसाब से 92 लाख रुपये अतिरिक्त मिले।

हालांकि साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप खिताब से चूक गई, लेकिन रनर-अप बनकर उसने भी इतिहास रचा। उसे उपविजेता बनने पर 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिली। इसके अलावा उसे भी 2.22 करोड़ रुपये की तय भागीदारी राशि और लीग स्टेज में 5 जीतों के लिए 1.5 करोड़ रुपये से अधिक बोनस मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *