शुभमन गिल का कप्तान बनने के बाद पहला फोटोशूट, BCCI ने शेयर की शानदार तस्वीरें

KNEWS DESK-  टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल अब सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि नई टेस्ट टीम के कप्तान भी बन चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में गिल की कप्तानी में टीम इंडिया मैदान में उतरेगी। कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का पहला फोटोशूट भी अब सामने आ गया है, जिसकी तस्वीरें खुद BCCI ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा की हैं।

गिल की पहली तस्वीर में वो अपनी भारतीय क्रिकेट टीम की कैप को बड़े ही आत्मविश्वास से पकड़ते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर कप्तानी की जिम्मेदारी को दर्शाती है, जिसमें उनका अंदाज बिलकुल बदला-बदला सा दिखा।

BCCI ने शुभमन गिल के फोटो शूट की 4 तस्वीरें शेयर की है. पहली तस्वीर में वो अपनी कैप को स्टाइल से पकड़े हैं. (Photo: BCCI)

दूसरी तस्वीर में शुभमन गिल अपने MRF ब्रांड के बल्ले को हाथ में पकड़े हुए खड़े हैं। यह तस्वीर उनकी बल्लेबाजी के प्रति आत्मविश्वास को दर्शाती है, और यह भी दिखाती है कि गिल बल्ले से भी अपनी कप्तानी का दम दिखाने को तैयार हैं।

कप्तान शुभमन गिल की दूसरी तस्वीर भी कम तेवर वाली नहीं है, जिसमें वो अपने MRF के बल्ले को पकड़े खड़े हैं. (Photo: BCCI)

तीसरी तस्वीर में शुभमन गिल एक कुर्सी पर बैठकर कैमरे की ओर देखकर पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर में उनका आत्मविश्वास और नेतृत्व भाव दोनों झलकते हैं। हाथ में बल्ला होने के साथ-साथ उनके चेहरे पर गंभीरता भी देखने को मिली।

BCCI ने जो तस्वीरें शुभमन गिल की शेयर की है, उसमें एक में वो कुर्सी पर बड़े स्टाइल के साथ बैठे हैं. इस दौरान उनके हाथ में बैट भी है. (Photo: BCCI)

चौथी और अंतिम तस्वीर में शुभमन गिल मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस मुस्कान में कप्तानी की खुशी भी है और चुनौती स्वीकार करने का जज़्बा भी। फैंस को उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भी गिल की यह मुस्कान बरकरार रहेगी।

एक और तस्वीर शुभमन गिल की है, जिसमें वो मुस्कुरा रहे हैं. उम्मीद यही है कि कुछ ऐसी ही मुस्कान तब भी देखने को मिले, जब उनकी कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड को पटकनी दे. (Photo: BCCI)

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड की मजबूत टेस्ट टीम के खिलाफ खेलेगी। अभ्यास सत्र जारी है, लेकिन इस बीच किया गया फोटोशूट यह भी दिखाता है कि गिल अब कप्तान की भूमिका में ढल चुके हैं और मानसिक रूप से खुद को तैयार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.