भारत के खिलाफ आने वाले कॉल्स पर शोएब अख्तर ने किया बड़ा खुलासा, भारतीय खिलाडियों के लिए बोली ये बात

KNEWS DESK – एशिया कप 2023 की शुरुआत हो गयी है| पहला मुकाबला भारत का पाकिस्तान से होना था जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था|अभी 11 सितम्बर को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया था| पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुलासा किया कि उन्हें ऐसे फोन कॉल्स आ रहे थे कि भारत इस मैच में जानबूझकर हारना चाहता है|

एशिया कप 2023 

एशिया कप 2023 का आगाज 2 सितम्बर को हो गया था|पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को मात देने के साथ एशिया कप 2023 में अपने विजयी अभियान को जारी रखा हुआ है| इसी बीच भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले को लेकर पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने यह खुलासा किया कि उन्हें ऐसे फोन कॉल्स आ रहे थे कि भारत इस मैच में जानबूझकर हारना चाहता है|अब पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी, यदि मैच बारिश की वजह से रद्द नहीं होता है|

शोएब ने लोगों को दिया जवाब

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत-श्रीलंका मुकाबले के बाद बताया कि उन्हें कुछ ऐसे लोगों के फोन कॉल्स आ रहे थे कि टीम इंडिया इस मैच को जानबूझकर हारना चाहती है| शोएब इन लोगों को जवाब देते हुए कहा कि उनका दिमाग खराब है| भारत क्यों हारना चाहेगी जब उन्हें पता है कि इस मैच में जीत से वह फाइनल में पहुंच जायेंगे|

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की शानदार जीत को लेकर भी शोएब अख्तर ने अपने इस वीडियो में दोनों टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की| श्रीलंका के 20 साल के स्पिनर दुनिथा वेल्लालागे को लेकर अख्तर ने कहा कि उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की और भारतीय खिलाड़ियों को परेशान किया| वहीं कुलदीप यादव के प्रदर्शन पर भी अख्तर ने कहा कि उन्होंने इस मुकाबले में भी दिखाया कि क्यों वह एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं|

इस मुकाबले से सीखने की जरूरत है पाकिस्तान को 

भारत के खिलाफ मैच में बुरी तरह से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना देखने को मिल रही है| शोएब अख्तर ने भी भारत-श्रीलंका मैच के बाद कहा कि पाकिस्तान को इससे सीखने की जरूरत है| दोनों टीमों ने मैच जीतने के लिए पूरी लड़ाई की और हमें भी इसी तरह से लड़ने की जरूरत है| कि पाकिस्तान एशिया कप के सुपर-4 में अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 14 सितंबर को खेलेगी और इसमें जीत हासिल करके ही वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो पायेंगे|

 

 

About Post Author