शार्दुल ठाकुर ने बांग्लादेश को दिया बड़ा झटका, बांग्लादेश ने गंवाया अपना पांचवां विकेट

KNEWS DESK- बांग्लादेश की टीम को 160 के स्कोर पर 5वां झटका कप्तान शाकिब अल हसन के रूप में लगा। शार्दुल ठाकुर ने शाकिब को 80 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। अब तौहीद ह्दय का साथ देने मैदान पर शामीम हुसैन आए हैं।

बांग्लादेश ने 31 ओवरों में बनाए 147 रन

बांग्लादेश ने 31 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं. शाकिब अल हसन 77 और ह्रदय 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 88 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

  शाकिब ने पूरा किया अपना अर्धशतक, 23 ओवरों में बांग्लादेश ने बनाए 97 रन

बांग्लादेश ने 20 ओवरों में बनाए 78 रन

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ मुकाबले में 20 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन 34 और तौहीद ह्रदय 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 19 रनों की साझेदारी हुई है।

About Post Author