KNEWS DESK- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के न होने के बावजूद मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी में सिराज ने 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस दौरान सिराज ने एक मजेदार खुलासा किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर साझा हुए एक वीडियो में सिराज ने अपने साथी तेज गेंदबाज आकाश दीप की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘घोड़ा’ बताया। सिराज ने कहा कि आकाश दीप इस मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहा था और उसके अंदर विकेट लेने की भूख है। उन्होंने बताया कि अगर वे दोनों 5-5 विकेट लेते, तो वे छठे विकेट का मौका आकाश दीप को देना चाहते थे, क्योंकि टेस्ट में पहली बार पांच विकेट लेना बहुत खास होता है।
सिराज ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वे छठा विकेट लेना नहीं चाहते थे। जब उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉश टंग को आउट किया तो उन्होंने आकाश दीप से बात की कि क्या वे अगले पांच गेंदें बाहर डाल दें ताकि आकाश दीप को अगले ओवर में पांचवां विकेट लेने का मौका मिले। लेकिन आकाश दीप ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया और कहा कि वे अच्छी गेंदबाजी करें और विकेट लें। इसके बाद सिराज ने ओवर की तीसरी गेंद पर शोएब बशीर को आउट करके इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर समाप्त की।
सिराज ने 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, वहीं आकाश दीप ने 20 ओवर में 88 रन देकर 4 विकेट लिए। दोनों ने मिलकर इंग्लैंड की पारी को दबाव में रखा।
इस पर आकाश दीप ने सिराज की खूब तारीफ की और कहा कि उनके दबाव बनाए रखने की वजह से ही उन्होंने पहले दो विकेट लिए। उन्होंने कहा कि पांच विकेट लेना उतना जरूरी नहीं था, जितना इंग्लैंड की टीम को जल्दी आउट करना। आकाश दीप अपने प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए। टीम इंडिया के लिए सिराज और आकाश दीप की इस जोड़ी ने बुमराह की अनुपस्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत की उम्मीदें और मजबूत कर दी हैं।