जानिए कौन से हैं वो 3 नए नियम, जो बना देंगे इस IPL को और भी रोमांचक

SPORTS DESK, इंडियन प्रीमियर लीग 2023  का काउंटडाउन शुरू हो चुका है| 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है क्रिकेट का महाकुंभ| लेकिन इस बार के संस्करण में कुछ अलग कुछ नया कुछ खास होने जा रहा है| “इंपैक्ट प्लेयर” को लेकर फैन्स के बीच कौतूहल ख़ासा जोर पकड़ रहा है| पंडित और फैंस अपने-अपने तरीके से आंकलन और विशलेषण करने में जुटे हैं कि “यह नियम खेल पर किस तरह से असर डालेगा|”

वहीं, फ्रेंजाइजी टीमों के मैनेजमेंट भी जारी अभ्यास मैच के दौरान इस नियम से अभ्यस्त होने की कोशिश कर रहे हैं| वैसे आपको बता दें कि “आगामी संस्करण में सिर्फ इंपैक्ट प्लेयर ही नहीं, बल्कि और भी नियमों में बदलाव होगा|”

 

  • अगर निर्धारित समय में कोई टीम अपने ओवर पूरे नहीं करती है, तो ओवर-रेट पेनल्टी के रूप में प्रत्येक ओवर में तीस गज के घेरे के बाहर केवल चार ही खिलाड़ियों की तैनाती की जा सकेगी|
  • अगर विकेटकीपर कोई भी “अनुचित हरकत” करता है, तो गेंद को डेड-बॉल घोषित कर दिया जाएगा और पांच रन की पेनल्टी भी लगेगी| मतलब या तो फील्डिंग करने वाली टीम के लक्ष्य से पांच रन कम कर दिए जाएंगे या फिर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को पांच रन का फायदा होगा|
  • एक और नियम में बदलाव के तहत  वाइड और नो-बॉल के फैसले में टीमें रिव्यू ले सकेंगी| विफल न होने की सूरत में अधिकतम दो रिव्यू लिए जा सकते हैं| फील्डर की कोई भी “अनुचित हरकत” से भी टीम पांच रन की पेनल्टी झेलनी होगी|

About Post Author