क्या आज भी IPL फाइनल पर बारिश का साया!

K NEWS DESK-  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (28 मई) को होना था…लेकिन इसमें बारिश विलेन बन गई. रविवार का पूरा खेल धुल गया. टॉस भी नहीं हो सका. ऐसे में अब इस खिताबी मुकाबले का फैसला रिजर्व-डे (29 मई) को होगा.यह मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स बीच खेला जाएगा..मगर सोमवार को भी अहमदाबाद में बारिश की आशंका है. ऐसे में रिजर्व-डे पर भी यह मैच होना मुश्किल लग रहा है|

मौसम विभाग के मुताबिक, आज अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है.आसमान में बादल छाए रहेंगे हालांकि फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि मैच के दौरान बारिश की आशंका बेहद कम बताई जा रही है…यह फाइनल मुकाबला शाम 7.30 बजे से होगा…जबकि अहमदाबाद में शाम 4 से 6 बजे के बीच बारिश की आशंका करीब 50 प्रतिशत रहेगी. जबकि 7 बजे के बाद पूरी रात बारिश की आशंका जीरो प्रतिशत बताई जा रही है|

 

About Post Author