आईपीएल 2024: आरसीबी ने तोड़ा लगातार 6 हार का सिलसिला, हैदराबाद को 35 रन से दी शिकस्त

KNEWS DESK- आईपीएल 2024 का 41वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच कल शाम हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने रजत पाटीदार के विस्फोटक अर्धशतक और स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद पर 35 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही आरसीबी का लगातार 6 मैच की हार का सिलसिला भी खत्म हो गया।

रजत पाटीदार (20 गेंदों में 50 रन) की विस्फोटक पारी और विराट कोहली (43 गेंदों में 51 रन) की संयमित अर्धशतकीय पारी से आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 206 रन का स्कोर खड़ा किया। इस सत्र में 3 बार 250 रन का आंकड़ा पार करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था। लेकिन फॉर्म में चल रहा बल्लेबाजी लाइन अप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। जिससे टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना सकी। आरसीबी को इस जीत की जरूरत थी। इससे पहले आरसीबी को अपने पहले 8 मैच में से 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की यह 8 मैच में तीसरी हार थी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

सनराइज़र्स हैदराबाद की प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।

ये भी पढ़ें-   आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें होंगी आमने-सामने, जानिए क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.