आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें होंगी आमने-सामने, जानिए क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

KNEWS DESK- आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 में अब तक 7 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें उसे 5 मुकाबलों में जीत मिली है और 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2024 में अब तक 8 मुकाबले खेली है। जिसमें उसे 2 मैचों में जीत मिली है और 6 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रोमांचक जीत मिली थी। वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को मात दी थी। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और पंजाब किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है। अगर आज पंजाब की टीम हारती है, तो वह लगभग आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएगी। आईपीएल 2024 का 42वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच से आधा घंटा पहले यानी 7:00 बजे टॉस होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा एप्प पर किया जाएगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित-XI

फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क/दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुयश शर्मा।

पंजाब किंग्स की संभावित-XI

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो/राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल।

ये भी पढ़ें-   लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान जारी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला वोट

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.