अस्पताल के बिस्तर पर दिखीं नरगिस फाखरी, फोटो देख फैन्स की बढ़ी चिंता

KNEWS DESK –  ‘रॉकस्टार’ फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। हाल ही में, उनकी एक तस्वीर ने फैंस को चिंता में डाल दिया, जिसमें उन्हें अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए और हाथ पर ड्रिप लगी हुई देखा गया। इस तस्वीर के वायरल होते ही फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हो गए कि आखिर एक्ट्रेस को क्या हुआ है।

अस्पताल से नरगिस की तस्वीर वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर में नरगिस फाखरी अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई मुस्कुराती नजर आ रही हैं। उनके हाथ में एक IV ड्रिप लगी हुई है। उनकी यह हालत देखकर फैंस घबरा गए और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर करने लगे। लेकिन जल्द ही नरगिस ने खुद इस तस्वीर का राज़ खोल दिया।

नरगिस ने फैंस को दी हेल्थ अपडेट

नरगिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,“यह तस्वीर शायद मजेदार लग रही है, लेकिन असल में मैं वर्कआउट कर रही हूं। अपनी जांघों पर NAD+ IV ड्रिप और Emsculpt ट्रीटमेंट के जरिए अपनी इंटरनल हेल्थ सुधारने में लगी हूं।”

Nargis Fakhri

इस बयान से यह साफ हो गया कि नरगिस किसी गंभीर बीमारी की वजह से अस्पताल में नहीं हैं। दरअसल, वो अपनी फिटनेस और सेहत को बेहतर बनाने के लिए यह ट्रीटमेंट ले रही थीं।

क्या है EMSCULPT और NAD+ IV ड्रिप?

नरगिस के पोस्ट में जिक्र किए गए EMSCULPT और NAD+ IV ड्रिप ने फैंस को थोड़ा उलझा दिया।

  • EMSCULPT: यह एक नॉन-सर्जिकल ट्रीटमेंट है, जो शरीर को टोन और लिफ्ट करने के लिए मांसपेशियों पर काम करता है। यह ट्रीटमेंट खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो बिना सर्जरी के फिट और आकर्षक बॉडी चाहते हैं।
  • NAD+ IV ड्रिप: यह एक हेल्थ ड्रिप है, जो ऊर्जा बढ़ाने, सेल्स की मरम्मत और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करती है।

फैंस की प्रतिक्रिया

नरगिस की इस पोस्ट को देखकर जहां कई फैंस ने राहत की सांस ली, वहीं कुछ ने उनके फिटनेस और सेहत को लेकर उनकी मेहनत की तारीफ भी की। एक फैन ने लिखा, “आपके हेल्थ को लेकर फिक्र हो गई थी, लेकिन अब खुशी है कि आप स्वस्थ हैं और फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं।”

About Post Author