‘हेरा फेरी 3’ में बढ़ा विवाद, अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस

KNEWS DESK – बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ को लेकर इन दिनों विवाद गहराता जा रहा है। जहां फैंस तीसरे पार्ट के लिए उत्साहित हैं, वहीं अब फिल्म के मुख्य किरदार बाबू भैया यानी परेश रावल के बाहर होने और उसके बाद कानूनी पचड़े ने हर किसी को चौंका दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने परेश रावल को एक लीगल नोटिस भेजा है और उनसे 25 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?

एक रिपोर्ट के अनुसार, परेश रावल पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने और शूटिंग शुरू करने के बाद अचानक फिल्म छोड़ दी। प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि यह गैर-पेशेवर रवैया है, जिससे फिल्म को सिर्फ आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि प्रोजेक्ट की ब्रांड वैल्यू भी प्रभावित हुई है।

तीन गुना फीस के बावजूद फिल्म छोड़ी?

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ‘हेरा फेरी 3’ के लिए परेश रावल को उनके पिछले प्रोजेक्ट्स के मुकाबले तीन गुना अधिक फीस ऑफर की गई थी। इसके बावजूद उन्होंने फिल्म बीच में छोड़ दी। नोटिस में कहा गया है, अगर परेश रावल को फिल्म नहीं करनी थी, तो कॉन्ट्रैक्ट साइन करने और एडवांस फीस लेने से पहले यह स्पष्ट करना चाहिए था। उनकी वजह से मेकर्स को शूटिंग में भारी खर्च उठाना पड़ा।”

परेश रावल ने क्यों छोड़ी फिल्म?

कुछ समय पहले ही परेश रावल ने पुष्टि की थी कि वह अब ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि शुरू में उन्होंने वजह साफ नहीं की थी, लेकिन बाद में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मेरा इस फिल्म का हिस्सा बनने का मन नहीं था।” सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ीं कि यह क्रिएटिव मतभेद या पैसों की वजह से हुआ, लेकिन परेश रावल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इन दोनों बातों को खारिज कर दिया।

https://x.com/SirPareshRawal/status/1923960702647271838

हेरा फेरी’ फ्रेंचाइज़ी में बाबू भैया का किरदार दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुका है। परेश रावल के फिल्म से हटने के बाद फैंस की निराशा सोशल मीडिया पर साफ झलक रही है। वहीं अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी जैसे दिग्गजों के साथ परेश रावल की जोड़ी के बिना फिल्म की कल्पना करना फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है।